[banka][bleft]

बांका : भीषण आंधी तूफान में उजड़े दर्जनों घर, बड़ी संख्या में पेड़ भी हुए धराशायी

बांका लाइव ब्यूरो : आज दोपहर बाद बांका तथा आसपास के जिले में मौसम के एकाएक बदले हुए मिजाज और तेवर ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस क्षेत्र में भीषण आंधी और तूफान ने करीब घंटे भर तक लोगों को फ्रीज करके रख दिया। इस दौरान आंधी की चपेट में आने से दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए, जबकि सैकड़ों की संख्या में पेड़ धराशायी हो गए।

आज दोपहर मौसम का मिजाज एकदम शांत था। लेकिन एकाएक उत्तर दिशा से आसमान में धूल और गर्द- गुबार के बादल उठने लगे। एकाएक आसमान में अंधेरा छा गया और तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते तेज हवा ने भीषण आंधी तूफान का स्वरूप ले लिया। बांका शहर में सड़कों पर लगे गेट, बैनर और साइन बोर्ड हवा के तेज झोंके से उखड़कर उड़ने लगे। चारों तरफ धूल की बारिश होने लगी। सड़कों पर चल रहे लोग दौड़कर इधर-उधर छिपने लगे।

कुछ देर बाद आंधी के साथ बहने वाली हवा का आवेग कुछ ढीला हुआ तो उसमें ठंडापन महसूस किया जाने लगा। हवा का तेज बहाव अपराहन 3:30 बजे तक जारी है। इस बीच प्राप्त खबरों के मुताबिक अररिया, किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते यह आंधी भागलपुर, बांका, मुंगेर के रास्ते झारखंड की ओर प्रवेश कर रही थी। ख़बर है कि अररिया, पूर्णिया और किशनगंज क्षेत्र में आंधी- तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे फसल को काफी क्षति हुई है।
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :