[banka][bleft]

रजौन के उपरामा गांव को मिली हाट की सौगात, रोजमर्रा की खरीदारी के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

बांका लाइव ब्यूरो : ग्रामीण जन जीवन में हाट की जरूरत को कौन महसूस नहीं करेगा! गांव में लगने वाले हाट जिसे स्थानीय भाषा में हटिया भी कहते हैं, ग्रामीणों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करती हैं। बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड के उपरामा गांव में अरसे से स्थानीय हाट की जरूरत महसूस की जा रही थी। यह जरूरत अब पूरी हो गई है। इस गांव में हाट लगना प्रारंभ हो गई है।

गत मंगलवार को इस हाट की विधिवत शुरुआत हुई। इससे पहले सोमवार को इस हाट का औपचारिक उद्घाटन किया गया। हाट का उद्घाटन उपरामा के ग्रामीण निरंजन चौधरी ने किया। प्रेमा कृषि हाट के नाम से लगने वाली इस हटिया का आयोजन इसी गांव के ओम प्रकाश चौधरी ने किया है। उन्होंने बताया कि यह हाट सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को लगाई जाएगी। उपरामा में हाट लगने से इसका लाभ उपरामा के अलावा भूसिया, कठचातर, माथाडीह तथा आसपास के कई गांवों को मिलेगा। इस हाट की वजह से अब स्थानीय लोगों को सामान्य रोजमर्रा की जरूरतों को लेकर खरीदारी के लिए रजौन अथवा पुनसिया बाजार जाने की जरूरत नहीं होगी।

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :