[banka][bleft]

बार काउंसिल चुनाव : आज हो जाएगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार स्टेट बार कौंसिल का चुनाव आज हो रहा है। बार काउंसिल के इस राज्य स्तरीय चुनाव को लेकर बांका सहित बिहार के सभी जिला एवं अनुमंडल बार एसोसिएशन में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कौंसिल द्वारा जारी मतदाता सूची में शामिल अधिवक्ता मदान कर रहे हैं।

बांका में इस चुनाव को लेकर दोनों अधिवक्ता संघ में भारी गहमागहमी है। कतिपय प्रत्याशियों ने यहां अधिक से अधिक मत प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन प्रत्याशियों में रंजन झा (सीनियर), रंजन झा (जूनियर), कामेश्वर पांडेय आदि शामिल हैं। रंजन झा (सीनियर) अपने चुनाव प्रचार के सिलसिले में यहां कई बार आ चुके हैं। अवकाशप्राप्त जिला न्यायाधीश सुवेशानन्द झा के पुत्र एवं बांका कोर्ट के सीनियर वकील ज्योतिरनंदन झा के भतीजे रंजन झा (सीनियर) के लिए बांका निवासी पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय झा यहां कैंप कर रहे हैं।

बांका सहित राज्य के गया, बेगूसराय, जहानाबाद, मधेपुरा, उदाकिशुनगंज, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी एवं भागलपुर आदि जिलों में कई बार चुनाव प्रचार के सिलसिले में दौरा कर चुके रंजन झा (सीनियर) ने उन्हें भारी समर्थन का दावा किया है। बांका में उनके प्रतिनिधि अधिवक्ता संजय झा ने कहा कि उन्हें यहां और भागलपुर में अपने पक्ष में बड़े पैमाने पर मतदान की उम्मीद है। हर जगह चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें व्यापक समर्थन हासिल हुआ है। रंजन झा (सीनियर) स्वयं भागलपुर में कैंप कर रहे हैं जहां सीनियर अधिवक्ता चंदन झा के नेतृत्व में उन्हें व्यापक समर्थन की उम्मीद है। उनके समर्थकों में काफी उत्साह है और इसका लाभ उन्हें चुनाव में मिलेगा।
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :