[banka][bleft]

गो-वध की हिमायत करने वालों को देश में रहने का हक़ नहीं : शंकराचार्य


बांका LIVE डेस्क : केरल के कोच्चि में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम गौ- वध कर बीफ फेस्टिवल मनाये जाने पर पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

देवघर के चितरा में आयोजित शतचंडी यज्ञ के अवसर पर प्रवचन करते हुए स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल या उसके नेता इस तरह योजनबद्ध तरीके से सार्वजनिक स्थल पर गौ हत्या का प्रदर्शन करते हैं, उस राजनीतिक दल पर तुरंत प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए. साथ ही, जो व्यक्ति इस तरह के कुकृत्य में शामिल होता है, उसे इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए.

इस घटना से क्षुब्ध शंकराचार्य ने सवालिया लहज़े में कहा कि जब देश में खुले आम गौ- हत्या की जा रही है, तो हम कैसे समझें कि हमारा देश आज़ाद हो चुका है? उन्होंने कहा कि गौ हत्या का समर्थन करने वाले लोगों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए. पुरी पीठ के शंकराचार्य पांच दिवसीय शतचंडी यज्ञ के समापन के अवसर पर प्रवचन देने देवघर पधारे थे.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :