[banka][bleft]

ICSE : सेंट जोसेफ स्कूल के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पाई सफलता

10वीं में 97 फीसदी अंकों के साथ सत्यम ने बनाया रिकॉर्ड

बांका LIVE डेस्क : आईसीएसई की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए. बांका में आईसीएसई पाठ्यक्रम संचालित करने वाला सिर्फ एक शिक्षण संस्थान सेंट जोसफ स्कूल है. इस विद्यालय में दसवीं तक की पढ़ाई होती है. इस वर्ष दसवीं में यहां से कुल 129 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. आज परीक्षा परिणाम आने वाले थे, इसे लेकर इन छात्र छात्राओं में आज सुबह से ही उत्साह और बेचैनी एक साथ थी.

घोषित परीक्षा परिणाम के मुताबिक बांका स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 10वीं में सफलता हासिल की है. दसवीं में 97 फ़ीसदी अंकों के साथ सत्यम वत्स स्कूल टॉपर रहे हैं, जबकि सुदीपा दत्ता को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की संख्या सेंट जोसेफ स्कूल में करीब दर्जनभर रही है. बांका में आईसीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत 12वीं कक्षा की पढ़ाई नहीं होती है. फलस्वरुप बांका में 12वीं के कोई परीक्षार्थी किसी संस्थान से नहीं थे.

सेंट जोसेफ स्कूल के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस विद्यालय से दसवीं की परीक्षा 129 छात्र-छात्राओं ने दी थी. इन सभी परीक्षार्थियों का होम सेंटर था. घोषित परिणाम के मुताबिक इनमें से सब के सब छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. 13 छात्र- छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है, जबकि शेष 116 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है. प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में आकांक्षा कुमारी, श्रेया कुमारी, रश्मि कुमारी, मुस्कान कुमारी, दीक्षा श्री, शुभम कुमार, निकुंज बिहारी, नीतीश कुमार, संकेत चौधरी आदि शामिल हैं. अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं की बेहतरीन सफलता पर सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर ब्रेवेंथ शेरीफ ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :