[banka][bleft]

कार्टूनिस्ट अमरेंद्र ने आर्ट कैंप में स्कूली बच्चों को बतायीं पेंटिंग की खूबियां

Banka Live

बांका LIVE डेस्क : स्कूली बच्चों में फाइन आर्ट्स  का ज्ञान एवं कौशल विकसित करने के लिए आज बाल ज्ञान सहयोगी कान्वेंट, आदिलपुर, फतुहा के प्रांगण में 'समर आर्ट कैम्प' का आयोजन किया गया. इस आर्ट कैंप में पेन्टिंग की बारीकियों को कार्टूनिस्ट अमरेन्द्र ने बताया. छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्टूनिस्ट अमरेंद्र ने कहा कि फाइन आर्ट्स न सिर्फ एक कला है बल्कि हमारी संस्कृति भी है. कला के इस विज्ञान से हमारे अंदर शिक्षा की संपूर्णता विकसित होती है. कला के बिना शिक्षा अधूरी है. और यही वजह है कि विद्या की देवी सरस्वती को मूल रूप से कला की देवी माना जाता है. इस कैंप में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों की एक कला प्रतियोगिता अभी आयोजित हुई जिसमें क्रमश: करण कुमार, चांदनी कुमारी एवं कोमल कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा अन्नु कुमारी, सुष्मिता कुमारी, प्रिंसी कुमारी, शिल्पा कुमारी, जय शंकर, आकाश कुमार तथा लक्ष्मी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार यादव, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
Banka Live

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :