[banka][bleft]

भाजयुमो की नवगठित जिला कमिटी की पहली बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Banka Live

बांका LIVE डेस्क : भारतीय जनता युवा मोर्चा की नवगठित बांका जिला इकाई की पहली बैठक मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवाशीष पांडेय उर्फ निप्पू पांडेय की अध्यक्षता में हुई. देवाशीष पांडेय अभी एक सप्ताह पूर्व ही भाजयुमो के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. संगठन में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों के दौरे के बाद उन्होंने इस बैठक का आयोजन किया. संगठन की रणनीतियों को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में भाजयुमो के नगर अध्यक्ष मोना गुप्ता, अभिनव पुनीत एवं विकास चौरसिया सहित जिले भर के युवा मोर्चा कार्यकर्ता शरीक हुए.

बैठक में मुख्य रुप से संगठन की मजबूती और इसके विस्तार तथा आगामी कार्यक्रमों की सफलता को लेकर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवाशीष पांडेय उर्फ निप्पू पांडेय ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन की गतिशीलता को तीव्रतर करने के लिए कमर कस कर तैयार हो जाएं. संगठन की मजबूती से ही पार्टी की मजबूती है. उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा से जिले के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए कार्यक्रमों पर बल देने की भी अपील कार्यकर्ताओं से की. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए पहल तेज करें.

अध्यक्ष ने कहा कि समय आ गया है जब संगठन को निर्णायक स्तर पर मजबूत कर वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव को लेकर जनाधार को अधिकतम स्तर पर मजबूत बनाने की कोशिशें अभी से शुरु कर दी जाएं. इसके लिए समर्पित भाव से कार्यकर्ताओं को आगे आने की अपील उन्होंने की. बैठक में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, सिंधु सिंह, नीलेश सिंह, रजत सिन्हा, सुधीर पंडित, नितिन सिंह, सचिन यादव, इम्तियाज अंसारी, प्यारे लाल ठाकुर, राहुल कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, गौतम यादव, सागर यादव, पंकज सिंह, राजेश रजक, हीरा रजक, नितीश सिंह, छोटू कुमार, रवि रंजन तोमर, दीपू सिंह आदि उपस्थित थे.
Banka Live

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :