[banka][bleft]

निकाय चुनाव : प्रत्याशियों की तेज हुई धड़कन, मंगलवार को होगी मतगणना

Banka Live

बांका LIVE डेस्क : जिले के अमरपुर नगर पंचायत में मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार को अटकलों का दिन रहा. नगर पंचायत क्षेत्र के लोग, खुद प्रत्याशी और उनके समर्थक दिनभर चुनाव नतीजों को लेकर अटकलबाजी और आकलन करते रहे. शहर में एक अजीब रोमांचक चहल पहल और बेचैनी कायम है. जितने मुंह उतनी बातें. हर शख्स की जुबान पर सिर्फ नगर पंचायत चुनाव के संभावित नतीजों की ही चर्चा है.

ज्ञात हो कि अमरपुर नगर पंचायत के लिए हुए चुनावों की मतगणना मंगलवार को होगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मतगणना अमरपुर प्रखंड सभागार में सुबह 8:00 बजे से आरंभ होगी. दोपहर तक सभी परिणाम मिल जाने की उम्मीद है. मतगणना के लिए चार टेबल बनाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर तथा एक सहायक की नियुक्ति की गई है. 4 चक्रों में मतगणना पूरी की जाएगी. सोमवार को सभी प्रत्याशी भी मतगणना की तैयारियों को लेकर व्यस्त रहे.
Banka Live

अमरपुर नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान रविवार 21 मई को संपन्न हुए. अमरपुर नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं. लेकिन मतदान सिर्फ 13 वर्षों में हुए. वार्ड संख्या 13 में एकमात्र प्रत्याशी अंजली कुमारी द्वारा नामांकन किए जाने की वजह से वहां मतदान की जरूरत नहीं हुई. अंजली कुमारी निर्विरोध चुनी गई हैं. इधर 13 वार्डों में कुल 65 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 33 पुरुष एवं 32 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इन चुनाव नतीजों के बाद अमरपुर में नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने की उम्मीद है. इस बार अमरपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद महिला सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित है. इसी पद के लिए अमरपुर में कई प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में थे.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :