[banka][bleft]

बांका में नियोजन मेला 29 मई को, शामिल होंगी डेढ़ दर्जन कंपनियां

बांका LIVE डेस्क : बांका में एक बार फिर नियोजन मेले का आयोजन हो रहा है. यह नियोजन मेला 29 मई को जिला मुख्यालय स्थित आरएमके ग्राउंड में आयोजित होगा. नियोजन मेले का आयोजन श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है. नियोजन मेले के माध्यम से बांका जिले के योग्यताधारी युवाओं में रोजगार पाने की उम्मीद जगी है. दिगर बात यह है कि समय बताएगा कि नियोजन मेला कितना सफल या विफल रहा.
Banka Live

श्रम विभाग के एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक इस नियोजन मेले में करीब डेढ़ दर्जन नियोक्ता कंपनियों के शामिल होने की उम्मीद है. इस आयोजन में बिहार एवं बिहार से बाहर दूसरे राज्यों के वे नियोजक भाग लेंगे जिनका रजिस्ट्रेशन नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर हुआ रहेगा. जिला नियोजनालय के एक अधिकारी के मुताबिक इस नियोजन मेले में युवाओं का व्यावसायिक मार्गदर्शन भी होगा. नियोजन मेले में सुजुकी मोटर्स गुजरात, टाटा एडवांस मेटेरियल लिमिटेड, जनशक्ति मैन पावर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड समस्तीपुर सहित डेढ़ दर्जन कंपनियों ने शामिल होने की सहमति प्रदान की है. प्रस्तावित नियोजन मेले के आयोजन की खबर से यहां के युवा खासे उत्साहित हैं. हालांकि उनके इस उत्साह की निरंतरता नियोजन मेले में भाग लेने वाली कंपनियों की प्रोफाइल और उनके रवैये पर बहुत कुछ निर्भर करेगी.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :