[banka][bleft]

मौसम का मिजाज बदला तो मिली तन- बदन को झुलसाने वाली गर्मी से राहत

banka market

बांका लाइव डेस्क : बांका तथा आसपास के क्षेत्र के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा. मौसम का मिजाज बदलने से इस दिन लोगों को तन बदन को झुलसाने वाली पीड़ादायक गर्मी से राहत मिली. रविवार को दोपहर बाद एकाएक आसमान में बादल विचरने लगे. इससे धूप का असर कम हुआ. अपराहन 4:00 बजे तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. उमड़ते घुमड़ते बादलों के साथ ठंडी हवा बहने लगी. तापमान का पारा भी कुछ नीचे उतरा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर चल रहा था. सुबह पौ फटते ही धूप आग बरसाने लग रही थी. लूह का प्रकोप चरम पर था. लोग ताबड़तोड़ बीमार हो रहे थे. गर्मी का आलम यह रहा कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. दिन में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा रहता था. शाम के बाद बाजार खुलती थी. ऐसे में मौसम का मिजाज बदल जाना यहां के लोगों के लिए सुखदायक लग रहा है. रविवार को बदले मौसम का मिजाज मंगलवार तक कायम रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से गर्मी एक बार पुनः पूरे शवाब पर होगी. इस बीच रविवार से मंगलवार के दौरान बारिश भी होने की संभावना जताई गई है. रविवार को क्षेत्र में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. इस दिन वातावरण में आर्द्रता 41 प्रतिशत तथा हवा की गति 10 kmH रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि बुधवार के बाद गुरुवार को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल कर नम्र हो सकता है. लेकिन गर्मी की तीव्रता में बहुत ज्यादा नरमी की उम्मीद नहीं.
banka weather

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :