[banka][bleft]

अमरपुर नगर पंचायत : 11 परचे रद्द, चाय- पान और नाश्ते का दौर शुरू

bankalive

बांका लाइव डेस्क : जिले के एकमात्र नगर पंचायत अमरपुर में चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है. हलांकि अभी सिर्फ नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. बावजूद प्रत्याशियों में प्रचार प्रसार और जनसंपर्क को लेकर एक दूसरे से आगे निकल जाने की होड़ मची हुई है. इस बीच अमरपुर नगर पंचायत में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया गया है. इस स्क्रूटनी के दौरान कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन तकनीकी कारणों से अवैध पाए गए. निर्वाची पदाधिकारियों ने इन्हें रद्द कर दिया. अमरपुर नगर पंचायत में कुल 72 प्रत्याशी रह गए हैं. प्रत्याशियों की अंतिम संख्या 2 मई को नामांकन वापसी की तिथि के बाद स्पष्ट हो सकेगी. अमरपुर नगर पंचायत में 14 वार्ड हैं. इनमें से 6 वार्ड देहाती ग्रामीण क्षेत्र में पड़ते हैं. नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. इसके बावजूद अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में प्रत्याशियों को एक दूसरे से आगे निकलने की जल्दी है. कई प्रत्याशियों ने बाकायदा चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. प्रत्याशी अपना समर्थन जुटाने के लिए रिश्ते-नाते और मित्रता की दुहाई देने लगे हैं. चाय- पान और नाश्ते का दौर आरंभ हो गया है. चुनावी सरगर्मी के बीच अमरपुर नगर निकाय क्षेत्र की स्थिति प्रत्याशियों की आपाधापी के बीच रोचक बन गई है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :