[banka][bleft]

POSITIVE : अगर संतान ने नहीं की बूढ़े मां बाप की सेवा तो जाएंगे जेल

BANKA Live : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने अपने कैबिनेट की नवीनतम बैठक में कुछ अच्छे फैसले लिए हैं। इनमें वह फैसला भी शामिल है जिसमें कहा गया है कि यदि संतान ने अपने बूढ़े मां-बाप की सेवा नहीं की, तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है।

केबिनेट का यह फैसला मंगलवार को हुई इस की बैठक में लिया गया। इस फैसले के दायरे में बेटा और बेटी दोनों को शामिल किया गया है। फैसले में कहा गया है कि अगर कोई मां बाप यह शिकायत करता है कि उनकी अपनी ही संतान उनकी देखभाल सही तरीके से नहीं कर रहे तो संबंधित बेटा या बेटी अथवा दोनों को सजा भुगतनी पड़ सकती है।

बिहार मंत्रिमंडल के इस फैसले की सर्वत्र सराहना हो रही है। यह फैसला उन लाखों माता पिता के लिए उम्मीद की एक किरण की तरह है जो अपनी ही संतान के द्वारा उपेक्षित और ठुकरा दिए गए हैं। बिहार में शराबबंदी और दहेज निषेध जैसे सामाजिक फैसलों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के इस फैसले को पारिवारिक सुरक्षा की गारंटी के रूप में देखा जा रहा है।
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :