[banka][bleft]

बांका नगर परिषद : उफान पर है चुनावी सरगर्मी, जमीन तलाश रहे संभावित प्रत्याशी

बांका लाइव ब्यूरो : बांका नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी पूरे उफान पर है। बांका नगर परिषद के 26 वार्डों में चुनाव की प्रक्रिया इसी माह प्रारंभ होने वाली है। परिषद के प्रस्तावित चुनाव को देखते हुए संभावित प्रत्याशियों ने अपनी अपनी सुविधा के अनुसार जमीन की तलाश तेज कर दी है। जिन प्रत्याशियों ने अपनी जमीन पहले से निर्धारित कर रखी है उन्होंने प्रकारांतर से चुनाव अभियान भी अभी से छेड़ दिया है।

बांका नगर परिषद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया इसी सप्ताह 9 अप्रैल से प्रारंभ होनी है जो 17 अप्रैल तक चलेगी। सूत्रों के मुताबिक नाम वापसी के लिए 20 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि इससे पहले 18 एवं 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 20 अप्रैल को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 8 मई को नगर परिषद के सभी वार्डों के लिए मतदान होंगे, जबकि 10 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बांका नगर निकाय पहले नगर पंचायत था, जिसकी अवधि गत वर्ष समाप्त होने के बाद बोर्ड भंग कर दिया गया था। बांका जिले में बांका और अमरपुर दो नगर पंचायत थे। लेकिन बांका को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की प्रक्रिया की वजह से यहां चुनाव की प्रक्रिया भी आगे के लिए टल गई। उधर अमरपुर नगर पंचायत का चुनाव उसी दौरान संपन्न हो गया। बांका नगर परिषद में अब 26 वार्ड होंगे जबकि पहले नगर पंचायत में यहां 22 वार्ड हुआ करते थे। नगर विकास विभाग से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक बांका नगर परिषद का भूगोल पूर्ववत रहेगा। बढ़ी हुई आबादी के मुताबिक वार्डों का परिसीमन दोबारा से किया गया है। इस बीच विभिन्न वार्डों के आरक्षण रोस्टर का भी निर्धारण कर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इधर आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक स्तर पर भी बांका नगर परिषद के चुनावों की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इस चुनाव के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। उनके अलावा अवर निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय सिन्हा, अमरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार तथा रजौन के अंचलाधिकारी सुमित आनंद समेत पांच पदाधिकारियों को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय बांका में होगी।
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :