[banka][bleft]

बांका के विनोद ने यूपीएससी में पायी सफलता, बढ़ाया जिले का मान

बांका LIVE डेस्क : अपनी परंपराओं के अनुरूप देश की सबसे बड़ी सेवा परीक्षा यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर बांका ने एक बार फिर अपने नाम का मान कायम रखा है. बांका जिले के बौंसी प्रखंड अंतर्गत बाबूडीह गांव के विनोद कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 819वां रैंक हासिल कर बांका जिले को सम्मानित होने का गौरव प्रदान किया है. 

विनोद एक किराना दुकानदार अशोक कुमार के पुत्र हैं. विनोद ने वर्ष 2005 में मंदार स्थित अद्वैत मिशन से दसवीं और 2007 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. बाद में उन्होंने रांची से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. तत्पश्चात वह सहायक कमिश्नर (PF) पद के लिए चुने गए. फिलहाल वे बेंगलुरु में सहायक कमिश्नर (PF) के पद पर कार्यरत हैं. पिता अशोक कुमार एवं मां रेणु देवी ने बताया कि इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद भी विनोद का सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का रहा. ईश्वर ने उसकी सुन ली और अंततः अपनी लगन और कड़ी मेहनत के बलबूते यूपीएससी 2016 की परीक्षा में वह सफल रहा. इस परीक्षा में उसे 819वां रैंक प्राप्त हुआ. माता पिता विनोद की इस उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे. इस उपलब्धि पर विनोद कुमार भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मंजिल पर पहुंचाने में ईश्वर की कृपा के साथ-साथ उनके माता-पिता के आशीर्वाद की मुख्य भूमिका रही है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :