[banka][bleft]

खेल के साथ कला एवं संस्कृति को अलग पहचान दिलाने के लिए हो रहा वृहद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण

बांका LIVE डेस्क : खेल के साथ कला और संस्कृति के क्षेत्र में देवघर को अलग पहचान देने के लिए देवघर के कुमैठा में वृहत स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. आज भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रशासक द्वारा इसका निरीक्षण किया गया.

इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की परिकल्पना और इसके निर्माण से संतुष्ट भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रशासक मंजुश्री दयानंद ने इसे आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र सहित कला और मनोरंजन केंद्र के रुप में विकसित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और स्वास्थ्य सुविधा सहित निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि इस पूरे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को एक बहुद्देशीय केंद्र के रुप में विकसित किया जा सकता है जिसकी यहां अपार संभावनाएं भी हैं.

मौके पर मौजूद देवघर के उपायुक्त अरवा राजकमल ने सरकार से अनुमति लेकर अगले एक वर्ष के अंदर इसे सभी तरह की सुविधाओं से लैश करने और इसे खेल के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ कला और संस्कृति के मुख्य केंद्र के रुप में विकसित करने की बात कही.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :