[banka][bleft]

मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नए वोटरों के नाम, 8-22 जुलाई तक विशेष अभियान


बांका LIVE डेस्क : कोई भी वयस्क नागरिक मताधिकार से वंचित ना रहे, इसके लिए सभी नए एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जिले में एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा. इसी अभियान के एक हिस्से के रूप में आगामी 8 से 22 जुलाई तक जिले में एक विशेष मुहिम चलाई जाएगी, जिसमें एक-एक मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जाएगा. इस दौरान किसी तरह छूट गए अर्हता प्राप्त मतदाताओं का नाम 22 जुलाई को एक विशेष अभियान चलाकर सभी मतदान केंद्रों पर जोड़ा जाएगा. इसके लिए इस दिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर संबंधित बीएलओ तैनात रहेंगे.

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नीलेश देवरे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 8 से 22 जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर 18 वर्ष पूरी कर लेने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए फॉर्म एकत्रित करेंगे. इससे पहले 30 जून तक पुरुष एवं महिला वोटरों के अनुपात में सुधार किए जाने तथा जिन वोटरों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची से विलोपित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

जिलाधिकारी के अनुसार 10 जनवरी 2017 को प्रकाशित मतदाता सूची को अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. एक से 31 जुलाई तक इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. 31 अगस्त तक अपग्रेडेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि मताधिकार लोकतंत्र में सबसे बड़ा नागरिक अधिकार है. बांका जिले में कोशिश यह रहेगी कि कोई भी नागरिक इस अधिकार से वंचित ना रहे. साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने हेतु भी विशेष अभियान चलाए जाएंगे. नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटिका आदि का आयोजन इस सिलसिले में किया जाएगा.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :