[banka][bleft]

शर्मनाक रिजल्ट से गुस्साए भाजपाइयों ने फूंका सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला


बांका LIVE डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट के शर्मनाक रिजल्ट से गुस्साए युवा भाजपाइयों ने बुधवार की शाम यहां आक्रोश मार्च निकाला. उन्होंने राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार एवं सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की तथा उनका पुतला दहन किया. इन कार्यक्रमों का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के बांका जिला अध्यक्ष देवाशीष पांडेय उर्फ़ निप्पू पांडेय ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, महामंत्री जयशंकर चौधरी, जिला प्रवक्ता पुरुषोत्तम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

आक्रोश मार्च की शुरुआत भाजपा के जिला कार्यालय से हुई. हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिए प्रदर्शनकारी भाजपाई राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, इंटरमीडिएट के शर्मनाक रिजल्ट और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए सभी भाजपाई शहर के गांधी चौक पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी का पुतला दहन किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए महागठबंधन की सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को जिम्मेदार ठहराया.

महामंत्री जयशंकर चौधरी ने कहा कि विक्रमशिला एवं नालंदा विश्वविद्यालयों के लिए मशहूर बिहार में शिक्षा की वर्तमान दशा शर्मनाक है और यह स्थिति उत्पन्न करने के लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इन कार्यक्रमों में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत यादव सहित बांका नगर भाजयुमो अध्यक्ष मोना गुप्ता, अभिनव पुनीत, सीपी ठाकुर, प्रफुल्ल चौधरी, अभिनव झा, कुंदन सिंह, सोनू कुमार, सन्नी कुमार, निलेश सिंह, बाबू, रोहित कुमार आदि बड़ी संख्या में भाजपा एवं युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :