[banka][bleft]

BANKA : खूनी झुरमुट से चौथी बार मिली युवक की लाश, सनसनी

BANKA Live : झुरमुट है या काल का गाल? इस यक्ष प्रश्न को लेकर गांव के लोग चिंता में हैं। इसी झुरमुट से आज चौथी बार एक युवक की लाश बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी है। लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों में खलबली है।

जी हां.. यह किसी जासूसी उपन्यास के किसी पैराग्राफ का डायलॉग नहीं, बल्कि बांका जिले के एक गांव की हकीकत है, जहां पास ही के बहियार से होकर गुजरने वाले कैनाल पर उगी एक झुरमुट से आज फिर एक 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद की गयी। लाश की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन समझा जाता है कि उसकी हत्या दो-तीन दिन पूर्व की गई है। अब आगे पढ़िए, हुआ क्या है...

बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड के वारसाबाद गांव के समीप कोठिया बैहियार है। इस बैहियार से होकर नहर गुजरती है। नहर पर एक जगह घना झुरमुट है, जहां से आज चौथी बार लाश बरामद की गई। झुरमुट में लाश होने की भनक कल शाम ही ग्रामीणों को लग गई थी। सूचना उड़कर शंभूगंज पुलिस तक भी पहुंची। आज सवेरे पुलिस की ओर से चौकीदार मौके पर पहुंचे और लाश को बरामद किया। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

झुरमुट से लाश बरामदगी की इस नवीनतम घटना के बाद इलाके के लोग इसे खूनी झुरमुट कहने लगे हैं। करीब 4 माह पूर्व इसी स्थान से एक युवक की सिर कटी लाश बरामद की गई थी। जबकि इससे पहले 28 दिसंबर को इसी जगह वारसाबाद गांव के ऑटो चालक संजीत कुमार उर्फ सोनी यादव की लाश बरामद हुई थी। इससे पहले इसी जगह से एक अन्य छात्र की भी लाश बरामद की गई थी।

इस नहर के किनारे उगी झुरमुट से लगातार लाश बरामदगी की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। आखिर क्यों हत्यारे किसी की हत्या के लिए इसे मुफीद स्थल मानते हैं? क्या यह झुरमुट स्थल खूनी है? क्या यहां काल का वास होता है? ...आदि आदि सवाल ग्रामीणों को मथ रहे हैं! इस झुरमुट से युवक की लाश बरामदगी के बाद इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। पुलिस भले ही अपना काम कर रही है, लेकिन इलाके के लोग इत्मीनान नहीं हैं। घटनास्थल के आसपास के गांवों में सनसनी व्याप्त है!


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :