[banka][bleft]

डकैती मामले के पांच आरोपियों को सिर्फ चार सप्ताह के स्पीडी ट्रायल में 10-10 वर्षों की सजा

बांका लाइव ब्यूरो : स्पीडी ट्रायल के मामले में बांका पुलिस जिला निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। ऐसा ही एक नया कीर्तिमान आज उस वक्त स्थापित हुआ जब डकैती के एक मामले के पांच आरोपियों को सिर्फ 28 दिनों के स्पीडी ट्रायल के बाद कोर्ट ने 10-10 वर्षों के सश्रम कारावास तथा सम्मिलित 1,25,000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। खास बात यह रही कि 4 सप्ताह के दौरान सिर्फ 17 ट्रायल डेट में यह सुनवाई पूरी की गई। सजा फास्ट ट्रैक जज प्रथम के के महथा की अदालत ने सुनाई।

दरअसल, बांका पुलिस की सक्रियता से ऐसे मामलों का अनुसंधान युद्ध स्तर पर पूरा कर न्यायालय को सहयोग करने की वजह से बांका में स्पीडी ट्रायल का रिकॉर्ड निरंतर बेहतर होता जा रहा है। एसपी चंदन कुमार कुशवाहा की सख्ती और सक्रियता के कारण हाल के महीनों में इस प्रक्रिया में अप्रत्याशित तेजी आई है।

अभियोजन के मुताबिक आज स्पीडी ट्रायल कर जिस मामले में आरोपियों को सजा सुनाई गई वह डकैती से संबंधित बौसी थाना कांड संख्या 316/17 है। इस मामले में आरोपी रामजी कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, राम स्वरूप यादव, मृत्युंजय कुमार यादव एवं छोटू साह शामिल हैं जिन्हें यह सजा सुनाई गई। इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर बौसी पुलिस द्वारा 28 दिसंबर 2017 को दो लोडेड कट्टा, गोली एवं चाकू के साथ बौसी थाना क्षेत्र के बिशनपुर पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों के पास से थाना क्षेत्र में लूटे गए  ₹31000 भी बरामद किए गए थे।


बताया गया कि इन अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र में 8 सितंबर 2017 की रात एक व्यक्ति से ₹10000 लूट लिए गए थे, जबकि 8 नवंबर 2017 की शाम उन्होंने एक बाइक सवार से भी ₹4000 लूटा था। पुलिस के अनुसार उन्होंने 12 दिसंबर 2017 को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से ₹45000 एवं मोबाइल तथा टैब लूट लिया था, जबकि 13 दिसंबर 2017 को एक अन्य बाइक की डिक्की से ₹95000 इन अपराधियों ने उड़ा लिए थे। इन अपराधियों के विरुद्ध 20 दिसंबर 2017 को बौसी बाजार के पास एक दवा व्यवसाई से ₹1,26,000 लूटने का आरोप था। एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक बड़ा जाल बिछाया और आखिरकार 28 दिसंबर 2017 को थाना क्षेत्र के बिशनपुर पहाड़ी के पास डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने हथियार एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :