[banka][bleft]

कई मायनों में इस बार खास रहा बांका में गणपति उत्सव, शहर भर के आकर्षण का बना रहा केंद्र


बांका Live डेस्क : बांका में यों तो गणपति उत्सव की परंपरा करीब डेढ़ दशक पुरानी है, लेकिन इस बार यह आयोजन यहां कई मायनों में खास रहा. शहर के चांदन नदी तट पर बाबा भयहरण स्थान के निकट तारा मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय यह उत्सव शहर भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.

भव्य साज-सज्जा, सजावट, रंग-बिरंगी झालर से सजे तोरणद्वार, परिसर की सजावट, भव्य प्रतिमा, अनेक धार्मिक कार्यक्रम आदि इस पांच दिवसीय उत्सव के दौरान आयोजित हुए जिनमें हर रोज समान रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. महाआरती, रासलीला, प्रवचन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि महोत्सव के विशिष्ट आयोजन रहे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित इस महोत्सव की यहां लोगों ने खूब सराहना की.

गणपति महोत्सव को लेकर पांच दिनों तक बांका शहर तथा आसपास का इलाका श्रद्धा- भक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं की झमाझम बारिश में सराबोर होता रहा. विसर्जन जुलूस भी अपने आप में इस बार खास रहा. बाजे-गाजे और अबीर- गुलाल के साथ भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं की भीड़ ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से ऋद्धि- सिद्धि दाता श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन किया.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :