[banka][bleft]

श्रावणी मेला में इस बार कांवरियों को दी जाएंगी अधिकतम सुविधाएं : आयुक्त

बांका LIVE डेस्क : देवघर में आयुक्त की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथधाम- बासुकीनाथधाम श्राइन बोर्ड की कार्यकारी परिषद की बैठक हुई. आगामी श्रावणी मेला की अभी तक की तैयारी की इस बैठक में समीक्षा की गई.

आयुक्त सह श्राइन बोर्ड के सीईओ दिनेश चंद्र मिश्रा द्वारा सभी सम्बंधित विभागों को आवंटित कार्य 30 जून तक हर हाल में पूरा कर लेने के निर्देश दिए गए. पिछले वर्ष श्रावणी मेला के दौरान सामने आई कमियों को दूर करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए गए. आयुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष श्रद्धालुओं को दी गई सुविधाएं और बढ़ाने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि जरुरत के अनुरुप सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जायेगी. परिसदन में आयोजित कार्यकारी परिषद् की बैठक में संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआइजी, देवघर और दुमका जिला के उपायुक्त और एसपी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook

No comments :